-
Advertisement
हिमाचल: रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही दो दिन में 17 सौ से अधिक लोगों ने करवाया पंजीकरण
शिमला। हिमाचल में कोविड ई-पास (Covid E-Pass) की व्यवस्था शुरू होते ही लोगों ने एक बार फिर हिमाचल (Hjimachal) का रूख करना शुरू कर दिया है। लोगों ने कोविड ई-पास व्यवस्था के शुरू होते ही पंजीकरण (Registration) करवाना शुरू कर दिया है। पहले दिन 714 तो आज दूसरे दिन 1000 लोगों ने हिमाचल में एंट्री के लिए पंजीकरण करवाया है। वहीं शुक्रवार को पंजीकृत 714 लोगों ने सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार आरटीपीसीआर (RTPCR) की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ प्रदेश के अलग अलग अलग जिलों में प्रवेश किया है। वहीं कल यानी शनिवार को वीकेंड पर एक हजार लोगों को कोविड ई पास जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Breaking: हिमाचल आने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं, दो दिन में ही सीएम जयराम ने पलटा फैसला
किन्नौर और लाहुल स्पीति जिला को छोड़ कर अन्य शेष सभी जिला में जाने के लिए सरकार के पास आवेदन पहुंचे हैं। जिसमें से एक हजार लोगों को ई पास जारी किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा लोगों ने कांगड़ा जिला में जाने के लिए आवेदन (Apply) किया है। शुक्रवार को 210 लोगों ने कांगड़ा जिला में एंट्री की है। जबकि शनिवार को 205 लोग कांगड़ा में एंटर करेंगे। इसी तरह से प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो इन दो दिनों में बिलासपुर में 83, चंबा में 53, हमीरपुर में 168, कांगड़ा में 415, किन्नौर में 6, कुल्लू में 61, लाहुल स्पीति में 7ए मंडी में 93, शिमला में 199, सिरमौर में 82, सोलन में 270 और ऊना में 277 लोगों को कोविड ई-पास जारी किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…