-
Advertisement
हिमाचलः बेटी को चंडीगढ़ छोड़ने गया था मकान मालिक, पीछे से घर में लग गई आग
शिमला। हिमाचल प्रदेश में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है। आज राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में आज सुबह एक मकान में आग लग गई। जिस घर में आग लगी उसका मालिक बेटी को छोड़ने चंडीगढ़ गया था और पीछे से घर में आग लग गई। राजधानी के सबसे भीड़ भाड़ वाले उपनगर संजौली के इंजन घर के समीप सांगटी स्थित विद्या भवन में अचानक आग लग गई। पड़ोसियों ने घर से धुआं उठते देखा तो इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और आग को आसपास फैलने से बचाया अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। आग के कारणों का अभी पता नहीं लगा है। सूचना मिलने पर छोटा शिमला फायर स्टेशन से विभाग की गाड़ियां तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया गया। उधर मॉलरोड़ स्थित फायर स्टेशन से भी आग बुझाने के लिए गाड़ियों को भेजा गया। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
सड़क से मकान दूर होने की वजह से आग पर काबू पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पड़ोसी कुलदीप तंवर ने बताया कि सुबह 8 बजे मकान मालिक अनिल कुमार बेटी को चंडीगढ़ छोड़ने निकले थे कि पीछे मकान में अचानक आग लग गई। सड़क से दूर होने की वजह से घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने मांग उठाई की ऐसी भयंकर आगज़नी से निबटने के लिए पानी से अलग लाइन बिछाई जाए।,उधर मौके पर पहुंचे शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आगजनी पर खेद व्यक्त किया और कहा कि लोग अपनी जगह से पाइप लाइन नही बिछाने देते है। यदिलोग सहयोग करें तो यहाँ पर पानी के पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिसमें 24 घंटे पानी आएगा। जिससे इस तरह की आगज़नी पर काबू पाया जा सकता है। बहरहाल अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। जाहिर है इससे पहले गुरुवार को विकासनगर स्थित एक फ्लैट में आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group