-
Advertisement
हिमाचल: गारमेंट की दुकान व हार्डवेयर स्टोर में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान
नूरपुर/ आनी। जिला कांगड़ा के नूरपुर क्षेत्र व जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र में आग लगने का मामला सामने आया है। हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
दुकान के मालिक सुनील कुमार (सन्नी) पुत्र जोगिंदर सिंह ने बताया कि वह वार्ड नंबर दो नूरपुर चौधरियां दा कुआं के पास कपड़े की दुकान करता है। शनिवार रात वह अपने घर पर था जब उसे दुकान के पास ही रहने वाले अमित कुमार ने रात समय करीब 2:30 बजे फोन करके बताया कि दुकान में आग लग गई है। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचा और फायर बिग्रेड को बुलाया। वहीं, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान का काफी सामान जलकर राख हो चुका था। सुनील ने बताया कि आग लगने के कारण उसे करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि शुक्रवार को भी आधी रात को उपमंडल ज्वाली में एक मकान में अचानक आग लग गई थी, जिसमें करीबन डेढ़ लाख का नुकसान हुआ था।
वहीं, रविवार दोपहर जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र के शवाड में माता शैलपुत्री मंदिर के पास शैलपुत्री हार्डवेयर स्टोर में अचानक आग लग गई है। हादसे में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।