-
Advertisement
Bilaspur: मत्स्य विभाग ने बिना परमिट के पकड़ी 10 क्विंटल मछली, 60 हजार में कर दी नीलाम
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में मछली के अवैध कारोबार के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। मामला बिलासपुर जिला( Bilaspur Distt) से सामने आया है। यहां मत्स्य विभाग (Fisheries Department) ने बगैर दस्तावेज मछली लेकर चंडीगढ़ से कुल्लू-मनाली की ओर से जा रहे एक वाहन को पकड़ा है, जिसमें हजारों रुपए की मछलियां (Fishes)बरामद की गई है। विभाग ने पकड़ी गई मछली को 60 हजार रुपए में नीलाम कर दिया है। जबकि वाहन चालक को एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: #Border खोलने पर CM Jai Ram के बड़े बोल, विपक्ष ने उठाए सवाल
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को मत्स्य विभाग के कर्मचारी बस स्टैंड बिलासपुर (Bilaspur) के पास अवैध मत्स्य आखेट की रोकथाम के लिए गश्त पर थे। इसी दौरान टीम ने एक जीप जो चंडीगढ़ से कुल्लू-मनाली की तरफ जा रही थी को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान जीप में करीब 10 क्विंटल मछली बिना परमिट (without permits) के पाई गई। इस मछली को विभाग ने जब्त करके मछली मार्केट बिलासपुर में 60 हजार रुपए में नीलाम कर दिया। इसके साथ ही विभाग ने जीप चालक से 1000 हजार रुपए बतौर जुर्माना भी वसूल किया। सहायक निदेशक मत्स्य ने मछली मार्केट का निरीक्षण किया व ठेकेदारों को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति बिना परमिट मछली बेचेंगेए तो उनके खिलाफ सख्ती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।