-
Advertisement
हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर को कवायद शुरू, धर्मशाला-शाहपुर में तलाशी जाएगी जमीन
धर्मशाला। कांगड़ा जिला में हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर (High Altitude Training Center) स्थापित करने को कवायद शुरू हो गई है। वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने अधिकारियों को धर्मशाला या शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में इसके लिए वन भूमि की तलाश करने को कहा है। यह आदेश वन मंत्री ने कालापुल रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में दिए। बता दें कि कांगड़ा में हाई एल्टीट्यूट सेंटर स्थापित करने की घोषणा केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला (Dharamshala) में एक वर्ष पहले की थी। जब वह टेबल टेनिस जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का शुभारंभ करने पहुंचे थे तो उन्होंने ऐलान किया था कि कांगड़ा में हाई परफॉरमेंस एंड हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग सेंटर बनाएंगे। अगर राज्य सरकार इसके लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध करवाए तो दो वर्ष के भीतर वह सेंटर बना देंगे।
यह भी पढ़ें: Himachal में RAS तकनीक के उपयोग से भूमि आधारित मछली पालन होगा शुरू
इस ट्रेनिंग सेंटर में देश और दुनिया के हर खेल के खिलाड़ियों (Players) को ट्रेनिंग दी जाएगी। अब अनुराग ठाकुर की घोषणा की अनुरूप वन मंत्री राकेश पठानिया ने इसे पूरा करने का बीड़ा उठा लिया है और अधिकारियों को भूमि तलाश करने के निर्देश दिए। वहीं, राकेश पठानिया ने आज 1.66 करोड़ की लागत से बनने वाले इको टूरिज्म (Tourism) के 5 प्रोजेक्टों का शिलान्यास किया। इसे वन विभाग ग्रामीण कमेटियों की मदद से पूरा करेगा। टेंट कॉलोनी, लॉग हट आदि के शिलान्यास किए। 52 फॉरेस्ट हाउस में टेंट सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए कारगर साबित होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group