-
Advertisement
हमीरपुर चयन आयोग ने छंटनी परीक्षाओं में जोड़े नए नियम, आप भी यहां जान लें
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Hamirpur Selection Commission Hamirpur) की छंटनी परीक्षाओं में पूर्व की भांति 170 प्रश्नों की जगह 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह नए नियम 12 मार्च से शुरू हो रही छंटनी परीक्षाओं पर लागू होंगे। 12 मार्च से लेकर तीन जुलाई तक कर्मचारी चयन आयोग मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन, स्टेनो, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी (JOA IT) व एलडीआर क्लर्क समेत 33 विभिन्न पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है।
यह भी पढ़ें:HPPSC ने घोषित किया प्लानिंग ऑफिसर का रिजल्ट, पर्सनैलिटी टेस्ट के शेड्यूल भी किए जारी
इन 33 पोस्ट कोड के तहत प्रदेशभर के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों (Employees) के 574 पद भरे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होने वाली भर्ती परीक्षाओं (Recruitment Examinations) में 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा होती है, जबकि 85 अंकों की लिखित परीक्षा में 170 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न का आधा अंक निर्धारित होता है। प्रदेश सरकार ने कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) के दौरान तृतीय श्रेणी की भर्तियों में 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षाओं को समाप्त करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें:HPPSC: एचएएस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जाने कितने हुए सफल
इसके बाद अब दो घंटे की परीक्षा के दौरान 200 प्रश्नों वाला प्रश्नपत्र (Question Paper) होगा और प्रत्येक प्रश्न का आधा अंक निर्धारित किया जा रहा है। हालांकि कैबिनेट फैसले की अभी तक सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी नहीं हुई है। अधिसूचना जारी होने के बाद ही पता चलेगा कि यह नए नियम पूर्व में आमंत्रित आवेदनों पर भी लागू होंगे या अधिसूचना जारी होने के बाद नई भर्तियों पर लागू होंगे। उधर, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि रूल ऑफ बिजनेस (Rule Of Business) के मुताबिक 12 मार्च से शुरू होने वाली छंटनी परीक्षाओं में 200 प्रश्न होंगे। हालांकि प्रत्येक प्रश्न का 0ण्50 अंक होगा या 0ण्425 यह सरकार की अधिसूचना जारी होने के बाद तय हो पाएगा।
एचपीयू ने जारी की एमएड की प्रवेश सूची
वहीं, एचपीयू (HPU) के शिक्षा विभाग ने एमएड में प्रवेश लेने वाले छात्रों की सूची जारी कर दी है। इसे विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है। सूची में शामिल छात्रों को 14 मार्च तक तय फीस जमा करवाने और अन्य प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने का समय दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…