-
Advertisement
शिमला से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस हुई हादसे की शिकार
सोलन। हिमाचल की सड़कों आए दिन हो रही हादसों पर रोक लगाना कठिन दिखाई दे रहा है। शिमला से चंडीगढ़ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस मंगलवार को जिला सोलन के परवाणू के समीप टिम्बर ट्रेल चौक के पास ही अनियंत्रित होकर सड़क के साथ नाली में जा फंसी। गनीमत यह रही कि यह बस पहाड़ी के डंगे से टकराकर रुक गई। जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई ।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में भूस्खलन की चपेट में आई कार, छत काट बाहर निकाला घायल चालक
इस हादसे में बस के चालक सहित 5 – 7 सवारियों को चोटें आई बताई गई हैं ।दुर्घटना की सूचना मिलते ही परवाणू पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए ईएसआई परवाणू में भर्ती करवाया गया है। हरियाणा रोडवेज की यह बस ( एच आर68ए- 9619) शिमला से चंडीगढ़ जा रही रही थी। हादसे के समय बस में करीब 50 लोग सवार बताए जा रही है। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि कहा कि बस दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है और परवाणू पुलिस भी मौके पर पहुँचकर हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group