-
Advertisement
Himachal | Budget | Session |
शिमला। हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के लिए सीएम सुखविंदर सुक्खू ऑल्टो गाड़ी से विधानसभा पहुंचे। इस दौरान गाड़ियों का काफिला हमेशा की तरह उनकी ऑल्टो कार के आगे पीछे रहा। इसके अलावा सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायक भी पहुंचे। सदन की कार्यवाही से पहले सीएम सुखविंदर सुक्खू ने अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों का परिचय कराया। 6 अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। इसमें विपक्ष सुक्खू सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा और पूरे सत्र के दौरान विपक्ष के तेवर तल्ख रहने वाले हैं।