-
Advertisement
अयोध्या धाम की तर्ज पर अब हिमाचल में भी सजेंगे मंदिर और शक्तिपीठ
लेखराज धरटा/शिमला। अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) की तरह अब हिमाचल में भी विभिन्न शक्तिपीठों और सरकार के नियंत्रण वाले मंदिरों (Temples ) के वैभव को दर्शाने के लिए विस्तारीकरण और सौंदर्यीकरण (Beautification) का काम किया जाएगा। मंगलवार को इसके रोडमैप पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने की।
शिमला में भाषा एवं संस्कृति विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद मुकेश ने कहा कि कार्ययोजना के तहत मंदिरों के विस्तारीकरण/जीर्णोद्धार के काम में तेजी लाई जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ऑन-लाईन पूजन व दर्शन की सुविधा तथा आरती का लाईव प्रसारण, ऑन-लाईन दान की सुविधा, लंगर के लिए ऑन-लाईन बुकिंग इत्यादि की सुविधाएं देने की व्यवस्था की जा रही है। इसके अतिरिक्त मंदिरों के आय-व्यय (Income Excpenditure) का ब्यौरा भी सार्वजनिक करने का निर्णय लिया गया।
भारत पर्व में दिखेगी कुल्लू दशहरा की झांकी
दिल्ली में भारत पर्व पर हिमाचल सरकार की “हिमाचल के रघुनाथ“ के रूप में कुल्लू दशहरा (Kullu Dussera) की झांकी को दर्शाया गया है। यह झांकी 23 जनवरी, 2024 से 31 जनवरी, 2024 तक लाल किले (Red Fort) पर दर्शाई जाएगी। शिमला स्थित राज्य संग्रहालय के 50 वर्ष पूरे होने पर साल भर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिनमें सेमीनार व प्रदर्शनियों का आयोजन तथा संग्रहालय का भ्रमण इत्यादि करवाया जाएगा।