-
Advertisement
टूरिस्टों को लुभाने के लिए आकर्षक छूट दे रहा हिमाचल टूरिज्म विभाग
शिमला। हिमाचल प्रदेश टूरिज्म विभाग (Himachal Pradesh Tourism Department) पर्यटकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है। निगम होटलों में कमरों की बुकिंग पर 20 प्रतिशत की छूट दे रहा है। निगम ने आगामी 15 नवंबर तक 50 इकाइयों में छूट देने के लिए विशेष पैकेज जारी किया है। बता दें कि कोरोना संकट के चलते बीते दो वर्षों से हिमाचल में टूरिज्म खासा प्रभावित हुआ है। हिमाचल में दोबारा होटल कारोबार को पटरी पर लाने के लिए निगम ने अपने होटलों में बुकिंग पर छूट देने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सैलानियों से गुलजार हुए पर्यटन स्थल, होटलों में 80 फीसदी पहुंची ऑक्यूपेंसी
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में हर साल लाखों देसी-विदेशी सैलानी हिमाचल आते हैं। यहां कि शुद्ध हवा सैलानियों को आकर्षित करती है। प्रदेश में घूमने के लिए कई बेहतरीन स्थान हैं। साहसिक गतिविधियों के शौकीनों के लिए भी यहां अच्छे स्थल हैं। यहां पर रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, वॉटर स्पोर्ट्स और पैराग्लाइडिंग आदि का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही कई धार्मिक स्थल होने के चलते पर्यटकों का आना लगा रहता है। जिसे देखते हुए टूरिज्म विभाग ने यह फैसला लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…