-
Advertisement
हिमाचल: करवाचौथ पर पर्यटकों के लिए खास ऑफर, HPTDC के होटलों में मिलेगी 10% छूट
शिमला। हिमाचल में मौसम के बदले मिजाज और दूसरी तरफ त्यौहारी छुट्टियों ने प्रदेश के पर्यटक (Tourist) स्थलों को सैलानियों से पैक कर दिया है। वहीं करवाचौथ (Karva Chauth) के त्यौहार के लिए हिमाचल के होटलों में विशेष छूट दी जा रही है। हिमाचल में पर्यटन विकास निगम (Tourism Development Corporation in Himachal) ने करवाचौथ पर पर्यटकों के लिए विशेष ऑफर (Special Offer) निकाला है। निगम ने अगले दो दिन अपने किसी भी होटल में ठहरने वाले कपल को 10 फीसदी छूट देने का ऐलान किया है। यह ऑफर अगले दो दिन यानी 12 और 13 अक्टूबर के लिए दिया गया है। इतना ही नहीं व्रत वाले दिन सुबह 3 से 4 बजे के बीच में सरगी भी दी जाएगी। इस सरगी में फिरनी, केला दूध, गुलाब जामुन, मट्ठी विशेष रूप से सर्व की जाएगी। वहीं शाम को पूजा की थाली का भी विशेष प्रबंध किया गया है। इसमें अर्घ के अलावा करवा उसमें चावल उड़द की दाल, धूप, दीप कुमकुम और फूलों की विशेष व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें:करवा चौथः सरगी की थाली का महत्व जानते हैं आप, आखिर क्या-क्या होता है इसमें
वहीं महिलाओं को सजने के लिए सुहागी की अलग से व्यवस्था की गई है, लेकिन पर्यटकों (Tourists) को इसके लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। 13 अक्टूबर को निगम पर्यटकों को स्पेशल व्रत थाली परोसेगा और इसकी भी पर्यटकों को पेमेंट करनी पड़ेगी। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम ऑफ सीजन में पर्यटन को प्रमोट करने के लिए यह विशेष ऑफर लेकर आया है। जानकारी देते हुए एचपीटीडीसी (HPTDC) के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि हिमाचल घूमने आने वाले पर्यटक निगम के साथ अपना करवा चौथ पर्व मना सकते हैं। इसके लिए निगम ने पर्यटक कपल के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि उनका करवा चौथ पर्व यादगार बन सके। उन्होंने कहा कि निगम के होटलों (Hotels) में 2 दिन ठहरने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा और पूजा के लिए विशेष थाली का प्रावधान भी किया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group