-
Advertisement
हिमाचलः पर्यटक स्थलों तक पहुंचने के लिए नहीं भटकेंगे टूरिस्ट, ऐसे जान पाएंगे लोकेशन
मंडी/जोगिंद्रनगर। अगर आप जोगिंद्रनगर (jogindernagar) के पर्यटक स्थलों को धूमना चाहते हैं, लेकिन आपको उनकी लोकेशन का पता नहीं है तो आपकी इस परेशानी को प्रशासन जल्द दूर करने जा रहा है। जोगिंद्रनगर प्रशासन ने पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को सही व सटीक सूचना उपलब्ध करवाने के लिए फेसबुक (facebook) पेज शुरू करने का फैसला लिया है। एसडीएम (SDM) जोगिंद्रनगर डा़ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जोगिंद्रनगर उपमंडल में मौजूद धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थानों की जानकारी को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए जल्द ही फेसबुक पेज शुरू करने जा रहा है।
इस फेसबुक पेज में जोगिंद्रनगर उपमंडल में मौजूद कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों जैसे सिमसा माता मंदिर, नागेश्वर महादेव, त्रिवेणी महादेव, बंडेरी माता मंदिर, गढ़ माता मंदिर, मच्छयाल, चतुर्भुजा माता मंदिर, पंचमुखी मंदिर व बाबा बालकरूपी सहित कई अन्य प्रसिद्ध धार्मिक स्थन मौजूद हैं। इसके अलावा जोगिंद्रनगर के आसपास कई ऐतिहासिक स्थान, पन बिजली परियोजनाओं के साथ-साथ प्रदेश व राष्ट्रीय महत्तव के संस्थान भी मौजूद हैं, जिनमें शानन पन विद्युत गृह, बस्सी पावर हाउस, राजस्व प्रशिक्षण संस्थान, आयुर्वेदिक फार्मेसी, हर्बल गार्डन, रेलवे स्टेशन, महाशीर मछली प्रजनन फार्म, करनपुर किला इत्यादि प्रमुख हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: सैलानियों से गुलजार हुए पर्यटन स्थल, होटलों में 80 फीसदी पहुंची ऑक्यूपेंसी
इसी तरह प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से जोगिंद्रनगर के साथ-साथ आसपास कई अहम स्थान भी मौजूद हैं] जिनकी जानकारी इस फेसबुक पेज के माध्यम से लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी। एसडीएम का कहना है कि जोगिंद्रनगर के समीप विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट्स मौजूद है जहां पर वर्ष भर देशी व विदेशी सैलानी पहुंचते हैं। ऐसे में इन सैलानियों को जोगिंद्रनगर व आसपास की सही जानकारी मिलने से इन्हें धार्मिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से भ्रमण को आकर्षित किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…