-
Advertisement
हिमाचल: टैक्सी कारोबारियों को बड़ी राहत, परिवहन प्राधिकरण की बैठक में हुआ ये फैसला
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण ने टैक्सी, मैक्सी और हिमाचल के भीतर कांट्रेक्ट पर चलने वाली बसों, ऑल इंडिया परमिट पर चलने वाली बसों और रेंटल मोटर साइकिल के तहत 1992 वाहनों को कॉन्ट्रैक्ट कैरिज परमिट जारी किए हैं। साथ ही बेरोजगारों के लिए टैक्सी के 1108, मैक्सी के 121, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस के 17, ऑल इंडिया टूरिस्ट बस के 27 और मोटर साइकिल के 719 कॉन्ट्रैक्ट कैरिज परमिट की स्वीकृति प्रदान की है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में ई-रिक्शा चलाने को भी मंजूरी प्रदान की गई है। ये सभी परमिट कोरोना की दूसरी लहर के कारण अटकी पड़ी थी।
परमिट प्रदान करने के बाद परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Bikram Singh Thakur) ने कहा कि सरकार परिवहन क्षेत्र के जरिए लोगों और खासकर युवाओं को स्वरोजगार का अवसर प्रदान कर रही है। हिमाचल के बस ऑपरेटरों (Bus Operator) को बाहरी राज्यों में टैक्स से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्णय भी लिया गया है।