-
Advertisement
हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर की दो बेटियों के साथ मौत, प्लेन क्रेश में गई जान
Hollywood actor Christian Oliver Death: हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियां, एनिक (12) और मदिता (10) की गुरुवार को पूर्वी कैरेबियन में पेटिट नेविस द्वीप के पास एक विमान दुर्घटना में दुखद मृत्यु ( Death)हो गई। रॉयल सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस पुलिस फोर्स (आरएसवीजीपीएफ) ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है। छोटे सोलो इंजन वाले प्लैन ने पगेट फार्म में जेएफ मिशेल हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और सेंट लूसिया की ओर जा रहा था, लेकिन बीच में ही कैरेबियन सागर में गिर गया। इस दर्दनाक मौत की खबर से ओलिवर के फैंस और परिवार वालों को जबरदस्त झटका लगा है। प्लेन क्रैश की घटना 4 जनवरी 2024 को हुई।
In a tragic incident, #Hollywood actor #ChristianOliver’s chartered aircraft crashed into the sea killing him. pic.twitter.com/dbnX7weKOK
— Saye Sekhar Angara (@sayesekhar) January 6, 2024
ओलिवर और उनकी दो बेटियों और रॉबर्ट सैक्स नामक पायलट सहित प्लेन में सवार सभी चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। उनके शरीर प्लेन और समुद्र से बरामद किए गए और आगे की जांच के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। क्रिश्चियन ओलिवर को क्रिश्चियन क्लेप्सर के नाम से भी जाना जाता था। उनके एक्टिंग क्रेडिट में द गुड जर्मन, द थ्री मस्किटियर्स, स्पीड रेसर, द बेबी-सिटर्स क्लब और बहुत कुछ शामिल हैं। ओलिवर की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में एक खूबसूरत समुद्र तट दिखाया गया था। उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में सभी फॉलोअर्स को न्यू ईयर भी विश किया। परिवार कैरेबियन में छुट्टियां मनाता नजर आया।