-
Advertisement
माफिया अतीक व अशरफ की हत्या के बाद अलर्ट हुई होम मिनिस्ट्री,पत्रकारों के लिए बनेगी एसओपी
माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) व अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की हत्या के बाद होम मिनिस्ट्री (Home Ministry) अलर्ट हो गई है। होम मिनिस्ट्री, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व होम मिनिस्टर अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की देखरेख में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एसओपी (SOP For Journalists) तैयार करेगी। ऐसा अतीक अहमद व अशरफ अहमद की पुलिस सुरक्षा में की गई हत्या के बाद होने जा रहा है। क्योंकि यूपी के प्रयागराज जिले (Prayagraj District) में फर्जी पत्रकार बने तीन लोगों ने अतीक व अशरफ की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी,जब पत्रकार उनसे सवाल-जवाब कर रहे थे।
हत्या से पहले अतीक ने असलहा करवाया था बरामद
उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस रिमांड पर लिए गए अतीक व अशरफ की शनिवार देर रात काल्विन अस्पताल के पास (Murder) हत्या की गई। उस वक्त दोनों को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। अज्ञात वाहनों से आए हमलावरों ने हत्या करने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया। घटना के कुछ देर पहले ही उमेश पाल हत्याकांड के विवेचक और प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या अतीक व अशरफ को कसारी मसारी मोहल्ले में ले गए थे जहां अतीक ने नाटे तिराहे के पास झाड़ियों के बीच बने खंडहरनुमा मकान में छिपाकर रखे गए असलहा और कारतूस बरामद करवाया। बरामद कारतूसों में से पांच कारतूस पर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (Pakistan Ordnance Factory) लिखा हुआ था।
यह भी पढ़े:माफिया अतीक के अंतिम शब्द, नहीं ले गए तो नहीं गए,बस इतना ही बोल पाया