-
Advertisement
इस Restaurant में इंसान नहीं सर्व करते खाना, जानें कौन है वेटर
चेन्नई। दुनिया भर के रेस्टोरेंट में खाना सर्व करने के लिए वेटर रखे जाते हैं, लेकिन तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई में एक ऐसा रेस्टोरेंट (Restaurant ) खुला है जहां पर खाना परोसने के लिए एक भी वेटर नहीं रखे गए हैं। आप को लग रहा होगा कि यहां सेल्फ सर्विस होगी तो फिर भी आप बिलकुल गलत सोच रहे हैं। आज हम आपको ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां खाना सर्व करने के लिए रोबोट क इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें: कमाल की दोस्ती : मुर्गे की पीठ पर चढ़कर कुत्ते ने खाया खाना, Cute Video हो रहा Viral
ये रेस्टोरेंट चेन्नई के महाबलीपुरम रोड पर खोला गया है। इस रेस्टोरेंट थाई और चाइनीज खाना (Chinese food) ग्राहकों को परोसा जाता है। खबरों के मुताबिक, ये देश का पहला रोबोट थीम बेस्ड रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट को वेंकटेश राजेंद्रन और कार्तिक कानन नामक व्यक्तियों ने मिलकर शुरु किया है। इस रेस्टोरेंट में हर टेबल पर टैब लगाया है, जिस पर आप अपने ऑर्डर को प्लेस कर करते हैं।जिसके बाद ऑर्डर सीधे किचन तक पहुंच जाता है, जहां भोजन बनाया जाता है। डिश के बन जाने के बाद वहां मौजूद रोबोट उसे ग्राहक की टेबल तक पहुंचा देते हैं। बता दें कि ये सभी रोबोट बैटरी ऑपरेटेड हैं। इन रोबोट में सेंसर्स लगए गए हैं।