-
Advertisement
हिमाचल में पढ़ रहे अफगानिस्तान के छात्रों की बढ़ी चिंता, बयां किया दर्द; वीजा बढ़ाने की उठाई मांग
सोलन/शिमला। तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। वहां के हालात को देखते हुए हिमाचल में पढ़ रहे अफगानिस्तान के छात्र (Students of Afghanistan) अपने परिजनों को लेकर काफी घबराए और डरे हुए हैं। सोलन और शिमला में पढ़ रहे छात्रों ने अपना दर्द बयां किया है और साथ ही समाप्त हो रहे वीजा अवधि ने भी इन्हें चिंता में डाल दिया है। जिला सोलन के नौणी विश्वविद्यालय (Nauni University of Solan) में इस समय 8 अफगानी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। यह सभी छात्र अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। छात्र सईद सफतुल्लाह ने बताया कि वह छुट्टियां बिताने के लिए काबुल गए हुए थे। उनकी छुट्टी अभी 10 दिन बाकी थी, लेकिन वहां के बिगड़ते हालात देख उनके परिवारजनों ने उन्हें सोलन भेज दिया। सईद सफतुल्लाह काबुल से पहले दिल्ली और फिर उसके बाद सोलन (Solan) जिला पहुंचे। उन्होंने कहा कि पूरे अफगानिस्तान पर अब तालिबान (Taliban) ने कब्जा कर लिया है और वहां पर उनके ही नियम और कायदे चलेंगे। वहीं हर कोई अफगानिस्तान छोड़कर किसी और देश में जाने की सोच रहा है। बता दें कि सईद डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में वेजिटेबल साइंस में पीएचडी (PHD) सेकंड ईयर में है। डॉ. यशवंत सिंह परमार नौणी विश्वविद्यालय में पीएचडी, एमबीए, एमएससी में करीब 8 छात्र अफगानिस्तान से हैं।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में फंसे दो हिमाचली युवक, परिजनों ने सीएम जयराम को किया फोन
इसी तरह से हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला (Himachal Pradesh University Shimla) में करीब 17 अफगानीस्तानी विद्यार्थी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें दो छात्राएं भी शामिल हैं। इन छात्रों में भी अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। साथ ही समाप्त हो रहे वीजा अवधि (Visa duration) ने भी इन्हें चिंता में डाल दिया है। इन छात्रों ने अफगानिस्तान के हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार से उनके वीजा को लंबी अवधि के लिए बढ़ाने की गुहार लगाई है। विवि में राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर कर रहे छात्र मिस्बाहुदीन युसूफजई ने बताया कि अफगानिस्तान में स्थिति काफी बिगड़ गई है। उनके परिजन काफी परेशान हैं। कई उनके जानकार देश छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने हालात सामान्य होने तक भारत सरकार से वीजा अवधि बढ़ाने की गुहार लगाई है। वहीं एमबीए कर रही अफगानी छात्रा समीरा ने कहा कि जीवन में पहली बार ऐसे हालात देख रही हूं। परिजनों से वीडियो काल (Video Call) पर रोज बात कर रही हूं। परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी परेशान हूं। बता दें कि एचपीयू में हर साल कई अफगानिस्तानी विद्यार्थी दाखिला लेते हैं। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई भी हिमाचल विवि के छात्र रह चुके हैं। वह 1981 से 1983 तक शिमला में रहकर राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री ली थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…