-
Advertisement
जयराम सरकार ने मानी डॉक्टरों की सभी मांगें, अधिसूचना जारी होने तक आंदोलन स्थगित
हिमाचल प्रदेश चिकित्सक संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार के साथ बैठक के बाद अपना आंदोलन स्थगित कर लिया है।आज संघर्ष समिति की बैठक सीएम जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सहजल ,मुख्य सचिव, वित्त सचिव ,स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई। इस दौरान सरकार ने डॉक्टरों की सभी मांगें मानी और इस संबंध में अधिसूचना जारी करने का आश्वासन दिया। डॉक्टरों ने भी अधिसूचना जारी होने तक आंदोलन को स्थगित करने का फैसला लिया।
- संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश सूद और महासचिव डॉ पुषपेंद्र वर्मा ने ने कहा क सीएम जयराम ने चिकित्सकों की मांगों को ना और साथ के साथ अधिकारियों को उनको पूर्ण करने के निर्देश दिए । सीएम ने निर्देश दिए कि आने वाले समय में चिकित्सकों को नियमित आधार पर ही भर्ती किया जाएगा और हर वर्ष कोशिश की जाएगी के डॉक्टरों के लिए कमीशन में पर्याप्त मात्रा में सीटें निकाली जाएं।
- वित्त विभाग को निर्देश दिया कि जो चिकित्सक अनुबंध पर लगे हैं उनके लिए एनपीए की नोटिफिकेशन भी जल्द से जल्द अधिसूचित की जाए ।डॉक्टरों की सबसे बड़ी मांग जिसमें लिखा था कि उनके वेतन की सीलिंग को पंजाब के बराबर रखा जाए तो हिमाचल प्रदेश में जो सबसे ज्यादा वेतन की सीलिंग है वो 2,25,000 है और चिकित्सकों के लिए यह सीलिंग अब बढ़ाकर 2,24,500 करने पर सहमति बन गई।
- 20 फीसदी प्रैक्टिसिंग अलाउंस को भी 1 जनवरी 2022 से लागू किया जाएगा और एनपीए को बेसिक का हिस्सा माना जाएगा। 4-9-14 के लिए अधिसूचना पर सीएम ने कहा कि वह जारी है और आगे भी जारी ही रहेगी और इसकी अधिसूचना कर्मचारियों के लिए जल्द ही जारी होने वाली है। वित्त सचिव ने कहा कि जब भी नया वेतन आयोग शुरू होता है तो 4-9-14 को स्थगित कर फिर से नोटिफाई करना पड़ता है। इसलिए सीएम निर्देशानुसार इसे लागू कर दिया जाएगा।
- चिकित्सकों का विशेषज्ञ भत्ता बढ़ाने को भी सहमति बनी और साथ में मेडिकल कॉलेज में काम कर रहे डॉक्टर्स के लिए भी एकेडमिक भत्ता के लिए सहमति बनी। जिसके लिए स्वास्थ्य सचिव, विशेष स्वास्थ्य सचिव व संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश सूद, महासचिव डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ,डॉक्टर प्रवीण चौहान, डॉक्टर विशाल जमवाल ,डॉ घनश्याम वर्मा ,डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज ,डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन इस कमेटी के सदस्य होंगे और यह कमेटी 8 हफ्तों के अंदर अपनी विस्तृत सिफारिशें सरकार को देंगी जिन्हें लागू किया जायेगा। जिसकी अधिसूचना तुरंत जारी कर दी गई है।
- डॉ राजेश सूद और डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने 2 घंटे तक सीएम जयराम ने उनकी बातों को हमारी मांगों को बड़े ही ध्यानपूर्वक सुना और उनका तुरंत समाधान निकाला और साथ में टेक्निकल कमेटी जिसमें की संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्य होंगे को तुरंत अधिसूचित किया । उन्होंने अपने चिकित्सकों से आह्वान किया कि तब तक के लिए हम अपने इस आंदोलन को अपनी मांगों के पूर्ण होने की अधिसूचना तक स्थगित कर रहे हैं।
सीएम जयराम ने दिया डॉ साधना ठाकुर का उदाहरण
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चिकित्सक कितनी मेहनत करते हैं और उनको किन परिस्थितियों में नौकरी करनी पड़ती है। उन्होंने अपनी पत्नी डॉ साधना ठाकुर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वह पहली बार पीएचसी बालीचौकी में पोस्टिंग हुई तो उस समय वहां का टेबल और कुर्सी भी टूटी हुई थी। वह उन्होंने स्वयं ठीक कराई थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page