-
Advertisement

हिमाचल में जारी रहेगी चिकित्सकों की पेन डाउन स्ट्राइक, अभी तेज नहीं करेंगे संघर्ष
Last Updated on February 21, 2022 by Vishal Rana
शिमला। हिमाचल में चिकित्सक अपने संघर्ष को अभी तेज नहीं करेंगे। बल्कि चिकित्सकों (Doctors) की दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक (Pen Down Strike) आगे भी इसी तरह से जारी रहेगी। यह फैसला सोमवार को हिमाचल चिकित्सक संयुक्त संघर्ष समिति की वर्चुअल बैठक में लिया गया। यह बैठक समिति के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश सूद की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन प्रदेश चिकित्सक संघर्ष समिति के महासचिव डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने किया। बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से फैसला किया कि जब तक सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) स्वस्थ होकर प्रदेश में वापस नहीं आ जाते, तब तक चिकित्सकों के संघर्ष को और तेज नहीं किया जाएगा। बल्कि तब तक केवल 2 घंटे की पेन डाउन और गेट मीटिंग्स 9:30 से 11:30 बजे तक यथावत जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें:डॉक्टरों की दो घंटों की हड़ताल पड़ रही मरीजों पर भारी, ओपीडी बाहर बढ़ रही भीड़
समिति के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश सूद ने प्रदेश के सभी चिकित्सकों का धन्यवाद किया कि वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं और सब एक दूसरे को पूर्ण रूप से समर्थन दे रहे हैं। महासचिव डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि हम प्रदेश की जनता से भी प्रार्थना करते हैं कि वह भी हमारे इस संघर्ष में सरकार को जगाने का काम करें। पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि इस पेन डाउन स्ट्राइक के दौरान सभी चिकित्सकों ने आपातकालीन सेवाएं (Emergency Services) जारी रखी और आगे भी यह आपातकालीन सेवाएं और कोविड-19 सेवायें जारी रहेंगी। उन्होंने सरकार से चिकित्सकों के मसले को गंभीरता पूर्वक लेने की भी सरकार से गुजारिश की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page