-
Advertisement
Kargil Vijay Diwas 2024: शिमला में याद किए शहीद, परिजनों को भी सम्मान
Kargil Vijay Diwas 2024 : शिमला कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ (25th anniversary of Kargil victory) के मौके पर शिमला के गेयटी थियेटर (Gaiety Theater Shimla) में सरकार के सैन्य कल्याण विभाग द्वारा राज्यस्तरीय कार्यक्रम (State Level Program) का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल (Colonel Dhani Ram Shandil) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और शहीद जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं सेना कमान शिमला द्वारा भी कारगिल विजय दिवस पर 24 और 25 जुलाई को शिमला के रिज मैदान और गेयटी थिएटर में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।
तीन महीने चले युद्द में 500 जवान हुए थे शहीद
इस मौके पर स्वास्थ्य एवं सैनिक कल्याण विभाग मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल (Dhani Ram Shandil) ने कहा कि 1999 में कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने जीत का परचम लहराया था। लगभग तीन महीने तक चले युद्ध में भारतीय सेना के 500 से अधिक जवान शहीद हो गए थे लेकिन भारतीय सेना ने हार नहीं मानी और आखिर में जीत हासिल की। शांडिल ने कहा कि युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार हो इसलिए इस तरह के कार्यक्रमों को बड़े स्तर पर आयोजित करने की आवश्यकता है।
इनर व्हील क्लब ने लगाया रक्त दान शिविर
इस मौके पर स्वास्थ्य एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने कारगिल युद्ध (Kargil War) में भाग लेने वाले जवानों एवम शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। साथ ही पुलिस रिपोर्टिंग रूम मॉल रोड (Police Reporting Room Mall Road) में पुलिस बैंड द्वारा देश भक्ति धुनें बजाई गई और रिज मैदान पर इनर व्हील क्लब द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
संजू