-
Advertisement
kidnap/Jawali/Crime
पुलिस थाना जवाली के अधीन नाणा पंचायत से दो लड़कियों, जो रिश्ते में मौसी-भांजी लगती थी, को अगवा करने का मामला प्रकाश में आया है। नाणा निवासी बीरूदीन पुत्र हुसैन अली ने पुलिस थाना जवाली में शिकायत दर्ज करवाई है कि वे रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गए थे । घर पर उसका बेटा, बेटी व दोहती थे। इस दौरान इसी रात को कुछ लोग गाड़ी में आए तथा उनके बेटे को कमरे में बन्द करके दोनों लड़कियों मौसी-भांजी को जबरन अगवा करके ले गए। साथ में कमरे में रखे आभूषण व नकदी भी चोरी करके ले गए हैं। पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली है तथा आरोपियों की पकड़ के लिए जाल बिछाया गया है।