-
Advertisement
‘गणपत’ की शूटिंग के लिए यूके पहुंची कृति सैनन
मुंबई | ‘हीरोपंती’ के बाद एक बार फिर टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की जोड़ी फिल्म ‘गणपत’ में नजर आने वाली है, जहां टाइगर ने फिल्म की शूटिंग यूके में कुछ दिन पहले शुरु कर दी थी। अब कृति भी शूट के लिए यूके पहुंच गई है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विशेष वीडियो साझा किया है।
यह भी पढ़ें:बादशाह, डिवाइन, मिकी मैक्लेरी ने ‘रेड नोटिस’ को दिया देसी टच
Shoot Mode on 🎬
Super excited to start my #Ganapath journey as Jassi with full on action 🙅 and loads of fun as I begin with the UK schedule 🎥
Get ready for a dhamaka 💥@iTIGERSHROFF @vashubhagnani #VikasBahl @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms #GoodCo pic.twitter.com/f3ZJXsgB94— Kriti Sanon (@kritisanon) November 10, 2021
उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, “शूट मोड ऑन, अपनी सुपर एक्साइटेड हैशटैग गणपत यात्रा को जस्सी के रूप में शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। एक्शन और भरपूर मस्ती के साथ यूके शेड्यूल शुरु हो गया है।” वीडियो में कृति का कड़क जस्सी अवतार दिखाई दे रहा है। वीडियो में उनके लुक ने फैंस की दिलचस्पी को बढ़ा दिया है। वीडियो में, कृति शानदार लेदर जैकेट पहने टशन के साथ बाइक चलाती नजर आ रही है। ‘गणपत’ विकास बहल द्वारा निर्देशित और वाशु भगनानी, विकास बहल, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी द्वारा निर्मित एक मेगा-बजट डायस्टोपियन थ्रिलर है। यह फिल्म दिसंबर, 2022 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
–आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group