-
Advertisement
कसौली में दर्दनाक हादसा; रिजॉर्ट निर्माण के दौरान मलबे में दबा मजदूर, गई जान
सोलन। पर्यटन नगरी कसौली (Kasauli) में कॉटेज के निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसे में गरीब मजदूर की मौत हो गई है। पंचकूला के सेक्टर-11 के रहने वाले राकेश कश्यप द्वारा कसौली में कॉटेज का निर्माण करवाया जा रहा है। साइट पर झारखंड व बिहार के करीब 60 मजदूर (Laborer) काम कर रहे हैं। शनिवार को लेबर आरसीसी दीवार की शटरिंग का कार्य करने में जुटी हुई थी। इसी दौरान अचानक ही पहाड़ से मलबा गिरा।
ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
इसकी चपेट में बिहार के पूर्णिया का रहने वाला मजदूर बबलू सिंह पुत्र मंगल सिंह आ गया। एलएनटी मशीन (LNT Machine ) की मदद से बबलू को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने जांच में पाया कि ठेकेदार राकेश कश्यप द्वारा मजदूरों की सुरक्षा के मकसद से हेलमेट व अन्य उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए थे। इसके अलावा मजदूरों का थाना में पंजीकरण भी नहीं करवाया गया था, लिहाजा पुलिस (Police) ने ठेकेदार राकेश कश्यप व सुपरवाइजर अनिल गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा-336, 304 ए व 88 के तहत मामला दर्ज किया है।