-
Advertisement
लॉरेंस विश्नोई गैंग ने राखी सावंत को दी धमकी, कहा तेरे भाई सलमान को हम बाॅम्बे में ही मारेंगे
लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) एक्टर सलमान खान का पीछा नहीं छोड़ रही है। हर रोज सुर्खियों में बने रहने के लिए कोई ना कोई नया खेल रचती रहती है। अब राखी सावंत (Rakhi Sawant) के जरिए इस गैंग ने सलमान खान को मारने की बात कही है। लाॅरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से राखी सावंत को दो मेल भेजे गए हैं। जिसमें उन्हें सलमान से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच सलमान को बॉम्बे में (kill Salman khan in Bombay) ही मार देंगे।
मैं सलमान खान के बारे में बोलूंगी
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वो कह रहे हैं कि अगर आप सलमान खान के बारे में बात करते हैं,तो हम आपको मार देंगे। लेकिन राखी का कहना है कि मैं सलमान खान (Salman Khan) के बारे में बोलूंगी,क्योंकि उन्होंने मेरी मां की तबीयत खराब होने के दौरान मदद की थी। मेरी मां को कैंसर से बचाने के लिए पचास लाख रुपए खर्च किए थे। मैं क्यों नहीं बोलूंगी,उन्होंने सिद्धू मूसेवाला को गोली मार दी। लोग किसी की मौत के बाद रोते हैं,जब कोई जिंदा है तो क्या हमें स्टैंड नहीं लेना चाहिए।
After @BeingSalmanKhan Rakhi Sawant receives death threats from the Bishnoi Group 😱#rakhisawant #salmanKhan #KisiKaBhaiKisiKaJaan #lawrencebishnoi #koimoi #bollywood pic.twitter.com/qOzqq0STrd
— Koimoi.com (@Koimoi) April 19, 2023
कोई लीगल एक्शन नहीं ले रही
रखी ने धमकी भरे मेल पर कहा है कि वह इस पर कोई लीगल एक्शन नहीं ले रही हैं। लेकिन मैं डरी हुई हूं और कन्फयूजड भी हूं। समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं।