-
Advertisement
डॉक्टर-नर्सों, लोक निर्माण-जलशक्ति और राजस्व विभाग की छुट्टियां रद्द, परीक्षाएं स्थगित
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बाढ़ के हालात (Flood Situation) को देखते हुए मेडिकल कॉलेजों, जिले के बड़े अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद्द (Leave Cancelled) कर दी गई हैं। लोक निर्माण और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां पहले से ही रद्द हैं। 600 से ज्यादा डोजर और जेसीबी (JCB) सड़कें बहाल करने में लगाई है।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने सोमवार को आपदा से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि पानी की स्कीमों को दुरुस्त किया जा रहा है। नदी-नालों में बह गई पानी की पाइपों को ठीक करने के लिए नई लाइनें बिछाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल (Dhaniram Shandil) ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में भारी बारिश के कारण स्वास्थ्य संस्थानों को हुए नुकसान की स्थिति की समीक्षा की।
गैरहाजिर रहे तो होगा एक्शन
IGMC प्रबंधन ने निर्देश में चेताया है कि अगर कोई अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई (Strict Action) अमल में लाई जाएगी। अस्पताल पहुंच रहे घायलों के लिए दवाओं के पर्याप्त स्टॉक के अलावा प्राथमिक चिकित्सा किट तैयार रखने को कहा है। यह भी निर्देश दिए हैं कि एंबुलेंस भी तैयार रखी जाए और आवश्यकता होने पर निजी एंबुलेंस से भी संपर्क किया जाए। उधर, यही आदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला के अस्पतालों को भी जारी किए गए हैं।
राजस्व विभाग में भी छुट्टियां रद्द
राजस्व विभाग के सभी फील्ड कर्मियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। भारी बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए उन्होंने छुट्टी पर गए कर्मियों व अधिकारियों को तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं ताकि समय पर राहत व बहाली का कार्य शुरू किया जा सके। कोई भी कर्मचारी उच्च अधिकारी की बिना पूर्व अनुमति से छुट्टी पर नहीं जा सकेगा। अपरिहार्य परिस्थितियों में ही छुट्टी मंजूर की जाएगी।
एचपीयू बिजनेस स्कूल में साक्षात्कार स्थगित
छात्रों की सुरक्षा के देखते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 10 और 11 जुलाई की सभी शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित कर दी हैं। विवि के सभी शिक्षण विभागों, संस्थानों, एचपी यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल में कक्षाएं, साक्षात्कार स्थगित किए हैं। विश्वविद्यालय बिजनेस स्कूल और इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल स्टडीज में 10 जुलाई को नए सत्र में प्रवेश के लिए परामर्श और साक्षात्कार में भाग न लेने वाले विभागों, संस्थानों को इसके लिए नई तिथि तय कर जारी करने को कहा है।
कृषि विश्वविद्यालय: प्रवेश परीक्षा की तारीख बढ़ी
प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। कुलसचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि मौसम में आए भारी बदलाव के चलते विवि प्रशासन ने युवाओं के लिए कृषि महाविद्यालय, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीटेक फूड साइंस, स्नातकोत्तर और पीएचडी में आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए 17 जुलाई तक समय रखा है। पहले तिथि 10 जुलाई तय की गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेरिट आधारित प्रवेश के लिए 14 से 20 जुलाई में रखी काउंसलिंग की तिथियों को स्थगित कर दिया है। आवेदक अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट को नियमित तौर पर देखकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:खराब मौसम: कल बी फार्मेसी की काउंसलिंग स्थगित, HPTU की परीक्षाएं भी रद्द