-
Advertisement
हिमाचल: योल बाजार में पशु की कटी टांग मिलने से दहशत, लोगों में आक्रोश
योल। कांगड़ा जिला के धर्मशाला के साथ लगते योल (Yol) बाजार में विजिटर पार्किग में संदिग्ध हालात में पॉलीथीन में लिपटी जानवर की टांग (Leg Of Animal) मिली है। लोगों के अनुसार यह किसी गोवंश की टांग लग रही थी। वहीं इस संबंध में व्यापार मंडल के महासचिव रमन चौधरी ने पुलिस चौकी योल में मामले को लेकर रिपोर्ट (Report) दर्ज करवाई है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच के लिए मौके पर पहुंची तो यह कटी टांग गायब थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने विजिटर पार्किंग में टांग का एक टुकड़ा पॉलीथीन में लपेट कर वहां फैंका था।
यह भी पढ़ें: Himachal: टैंपो चालक ने तोड़ा नाका, पकड़े जाने पर मिला कुछ ऐसा, पढ़ें पूरा मामला
इसे यहां खुले में कौन फैंक गया, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। वहीं राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के हिमाचल ईकाई के संचालक भूषण रैणा ने बताया कि इस तरह खुले में किसी जानवर का टुकड़ा फेंकना चिंता का विषय है। इस पर पुलिस (Police) प्रशासन को गहनता से जांच करनी चाहिए। यदि सच में यह गोवंश का ही टुकड़ा है तो इससे हिंदू समाज की गरिमा को ठेस पहुंची है। वहीं योल बाजार के लोगों ने भी इस घटना पर चिंता जताई है। पुलिस थाना प्रभारी धर्मशाला राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पहुंची तो वहां कुछ बरामद नहीं हुआ। फिर भी बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। जो भी दोषी सामने आएगा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group