-
Advertisement
आनी के काथला में 6 वर्षीय बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, जंगल में मिला शव
छविंद्र शर्मा/ आनी। कुल्लू जिला के आनी क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। आनी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बखनाओं के गांव अप्पर काथला में सोमवार देर सांय करीब आठ बजे घर के पालतू कुत्ते पर घात लगाए बैठे तेंदुए ने कमरे से रसोई घर की ओर आ रहे एक छह वर्षीय बच्चे को उठा लिया। जिसकी चीख- पुकार सुनने पर माता पिता व परिजनों में अफरा -तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही सभी गांववासी एकत्रित हुए और रात भर लापता बच्चे को ढूंढते रहे। मगर रात के अंधेरे में बच्चे का कोई भी सुराग न लग पाने के कारण, मंगलवार प्रातः खोजबीन तेज की गई, जिसमें स्थानीय पंचायत के प्रधान बॉबी ठाकुर तथा वन विभाग के कर्मचारी भी शामिल रहे।
खोजबीन के दौरान घर से करीब 700 मीटर जंगल में लापता बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। प्रधान बॉबी ठाकुर ने बताया कि सोमवार देर सायं करीब आठ बजे अप्पर काथला गांव में दीतेंद्र कुमार का छोटा बेटा रोणित उम्र 6 वर्ष खाना खाने के लिए कमरे से किचन की ओर दौड़ा तो इसी बीच पालतु कुत्ते के लिए घात लगाए बैठे तेंदुए ने रोणित पर हमला बोलकर उसे उठा लिया। जिसकी चीख पुकार सुनने पर परिवार के लोग भाग कर बाहर आए। मंगलवार प्रातः खोजबीन के बाद बच्चे का क्षत- विक्षत शव बरामद हुआ। तेंदुए की वारदात से ग्रामीणों बेहद खौफजदा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया हैं। आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।
यह भी पढ़े:हिमाचल की बेटी पर्वतारोही बलजीत कौर की अन्नपूर्णा चोटी से उतरते वक्त मौत
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group