-
Advertisement
Bharat Bandh: किसानों के भारत बंद के बीच दिल्ली बॉर्डर्स पर लंबा जाम
Bharat Bandh: MSP गारंटी समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर देशभर के किसान संगठनों (Farmer Organizations) ने आज यानी 16 फरवरी को भारत बंद (Bharat Bandh) बुलाया हैं। ट्रक और ट्रेड युनियन भी किसानों का साथ दे रहे हैं। यही नहीं, किसान संगठनों के समर्थन में पंजाब के निजी उद्योग ने भी निजी बसें बंद रखने की घोषणा की है। जिस तरह से पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर माहौल तनावपूर्ण है, उसे देखते हुए 16 फरवरी को भारत बंद के लिए बड़ा अलर्ट (Big Alert) जारी हुआ है। दिल्ली कूच कर रहे किसान संगठनों के साथ भारत बंद को टालने के लिए गुरुवार शाम को केंद्र सरकार ने बातचीत भी की थी लेकिन वह बेनतीजा रही।
नोएडा में धारा 144 लागू
वहीं, आज दिल्ली की सीमाओं (Delhi Borders) पर सुरक्षा के कड़े इंतजामात कर दिए गए है तो वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। राजधानी दिल्ली में सुबह ऑफिस टाइम शुरू होते ही सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। वहीं, चिल्ला, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर भी जाम लगा है। गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह से ही दिल्ली पुलिस तैनात है। दिल्ली बॉर्डर्स पर पिछले चार दिन से भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो रही है। संयुक्त किसान और किसान मजदूर मोर्चा के भारत बंद का असर देशभर में देखा जा सकता है और दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है। इसके चलते नोएडा में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है, जबकि दिल्ली में पहले से ही लागू है। वहीं प्रशासन ने दिल्ली में लोगों को मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। कई रूट्स में डायवर्जन किया गया है।
-नेशनल डेस्क