-
Advertisement
बालीचौकी में महिला मंडल व ग्रामीणों ने अल सुबह दबोचा लकड़ी का तस्कर
संजीव कुमार/गोहर। सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ी की तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मंगलवार सुबह तीन बजे बालीचौकी के सुधराहणी में पंचायत जनप्रतिनिधियों और महिला मंडल व ग्रामीणों के सहयोग से देवदार की अवैध तस्करी कर रहे शातिर को दबोचने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। सुबह 3बजे के करीब लकड़ी तस्कर देवदार के 24 स्लीपर थाटा से सुधराणी की तरफ से एक गाड़ी में ला रहे थे, जिसका पता चलते ही ग्रामीणों, महिला मंडल और पंचायत प्रतिनिधियों ने तस्कर को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, बुझ गया एक घर का चिराग
महिला मंडलों का आरोप है कि तस्कर लगातार लकड़ी की तस्करी कर रहे है, जिसके चलते क्षेत्र में वन संपदा को काफी नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह तस्कर इन लकड़ियों को बंजार में लकड़ी के डिपो को ले जाते थे और उन्हें वहां बेच देते थे।
वहीं एएसआई बालीचौकी बृजभूषण ने बताया कि लकड़ी की तस्करी मामले में खेमचंद पुत्र दयाराम गांव धवेहड बालीचौकी को गिरफ्तार किया है। साथ ही देवदार के 24 स्लीपर के साथ गाड़ी (एचपी 64 8441) को कब्जे में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।