-
Advertisement
मंडी-पठानकोट हाईवे बंद, टैट और सीआरपीएफ के परीक्षार्थी रास्ते में फंसे
मंडी। हिमाचल में भारी बारिश (Heavy Rain) का कहर जारी है। जगह-जगह भूस्खलन (Landslide) हो रहे हैं। इन भूस्लखनों ने प्रदेश की तमाम सड़कों को प्रभावित किया है। यातायात ठप हो रहा है। हिमाचल में आने वाले पर्यटक भी रास्ते में फंस रहे हैं। कहीं-कहीं मकानों को भी क्षति पहुंच रही है। इसी तरह अति महत्वपूर्ण रोड मंडी-पठानकोट हाईवे (Mandi-Pathankot highway) भी बंद हो गया है। मंडी जिले के जोगिंद्र नगर के गुम्मा में भूस्खलन हुआ है। इसी कारण मंडी-पठानकोट हाईवे आधी रात से बंद हुआ पड़ा हुआ है। सबसे बड़ी बात सुंदरनगर में टैट और सीआरपीएफ (TET- CRPF)आदि की परीक्षाएं चल रही हैं। इस कारण परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी रास्ते में ही फंसकर रह गए हैं। वे अपने परीक्षा सेंटरों तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। वहीं घंटों बीत गए हैं मगर विभाग की मशीनरी अभी मौके पर नहीं पहुंची है।
परीक्षार्थियों ने बताया कि करीब आधी रात से ही सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरना शुरू हो गया था। सुबह तक हाईवे पर ढेर लग गया और रोड बंद हो गया। वहीं बताया जा रहा है कि जोगिंद्रनगर से गुम्मा के लिए एक जेसीबी (JCB) भेजी गई है। माना जा रहा है कि उसे पहुंचने के लिए अभी समय लग सकता है। वहीं एसडीएम जोगिंदर नगर डॉ मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि एक जेसीबी गुम्मा के लिए भेज दी गई है। अभी हाईवे की बहाली के लिए कुछ समय लग सकता है। साथ ही पुलिस को भी मौके पर भेज दिया गया है। बहाली के लिए काम शुरू हो चुका है।