-
Advertisement
Mi Note 10 Lite: 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली। चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने अपने लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Mi Note 10 Lite को लॉन्च कर दिया है। ये Mi Note 10 सीरीज का तीसरा फोन है। इससे पहले Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro को भी लॉन्च किया जा चुका है। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को पेंटा कैमरा सेट-अप और फ्लैगशिप प्राइस रेंज में लॉन्च किया था। ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन सीरीज था जो 108MP कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था।
वहीं Mi Note 10 Lite में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें 30W फास्ट चार्जिंग, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इस लाइट वेरियंट में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉल्स के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
Mi Note 10 Lite के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 349 (लगभग 28,500 रूपए) और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 399 (लगभग 32,600 रूपए) रखी गई है। ग्राहकों को ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, नेबुला पर्पल और ग्लेशियर वाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 है जिसके साथ कंपनी का MIUI 11 है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5।0, NFC, GPS, डुअल GPS, GLONASS और वाईफाई 802.11 दिए गए हैं। फोन में 5,260mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।