-
Advertisement
Kangra: मार्बल के नीचे दबने से चंबा के नाबालिग की गई जान, आया था चाय देने
शाहपुर। कांगड़ा जिला के पुलिस थाना शाहपुर (Shahpur) के अंतर्गत एक 15 साल के किशोर की मार्बल (Marble) के नीचे दबने से मौत हो गई है। हादसा रविवार को शाहपुर के साथ लगते गांव रेहलू में पेश आया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह लड़का अपने चाचा पवन कुमार गांव नाहलन पंचायत गोरडा घर से रेहलू में रिश्तेदार के घर गया था। किशोर यहां मार्बल उतार रहे मजदूरों (workers) को चाय देने गया हुआ था, इस दौरान आचानक उसके ऊपर मार्बल की शीला गिर गई, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे शाहपुर सिविल अस्पताल (Hospital) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: Shimla: चौपाल के मधाना में दो भाइयों का दस कमरों का मकान जलकर राख
वहीं पुलिस थाना शाहपुर से मिली जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय प्रज्वल पुत्र सुभाष गांव व डाकघर लूणा तहसील भरमौर जिला चंबा (Chamba) का रहने वाला है। वह दो माह पूर्व ही अपने चाचा के घर नाहलन में पढ़ाई करने आया हुआ था। किशोर ने शाहपुर स्कूल में 11वीं कक्षा में दाखिला लिया था। प्रज्वल की अचानक मौत की खबर सुनने ही उसके परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं। यह हादसा चाचा पवन कुमार के साडू के घर रेहलू (Rehlu) में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान हुआ है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने शव का धर्मशाला में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…