-
Advertisement
अब गाउन, ग्लव्ज और मास्क पहनकर Hamirpur की सफाई करेंगे कर्मचारी
हमीरपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर परिषद हमीरपुर (Nagar Parishad Hamirpur) ने अपने सफाई कर्मियों को सेफ्टी किट (Safety kit) उपलब्ध करवाई है। हालांकि इससे पहले सफाई कर्मचारी बिना मास्क, ग्लव्ज और गाउन के ही काम कर रहे थे, लेकिन अब सभी सफाई कर्मचारियों को विशेष किट दी गई है जिसे पहन कर ही सफाई कर्मचारी सैनेटाइजेशन के अलावा सफाई व्यवस्था को अंजाम देंगे। सफाई कर्मचारियों ने भी गाउन, ग्लव्ज और मास्क मिलने पर खुशी जाहिर की है।
स्थानीय निवासी सुरेश ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए मास्क, ग्लव्ज और गाउन दिए जाने से सफाई कर्मचारियों को भी फायदा मिलेगा क्योंकि ये लोग सबसे ज्यादा शहर में काम करते है। नगर परिषद ने कोरोना संक्रमण ना फैलने के लिए अच्छा कदम उठाया है। ईओ हमीरपुर केएल ठाकुर ने बताया कि सफाई कर्मियों को मास्क, ग्लव्ज और गाउन दिया गया है जिसे पहन कर ही शहर में सफाई कर्मी सैनेटाइजेशन के साथ सफाई का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए शहर में सफाई व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।