-
Advertisement
कोरोना की रफ्तार धीमी हुई, ब्लैक फंगस का इंजेक्शन बाजार से गायब-टाउते ने डराया
सोमवार का दिन है, छुट्टी के बाद ये तो नहीं कह सकते कि हर कोई काम पर लौट आया है,हां कुछ एक सेक्शन हैं जो काम पर लौटे हैं। उसी के चलते देशभर के कई राज्यों में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) या फिर लॉकडाउन के बीच वर्क फ्राॅम होम चल रहा है,या फिर कुछ कार्यालय खुले हैं। बात अगर कोरोना के ताजा आंकड़ों की करें तो राहत वाली बात ये है कि नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में नए मामले तीन लाख से घटकर 281683 लाख नए मामले सामने आए हैं। लेकिन (Death) मरने वालों का आंकड़ा आज भी 4092 तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि मरीजों के लगातार स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। आंकड़ों पर गौर करें तो कल 3,78,388 मरीज या तो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है।
ये भी पढ़ेः यहां योग तभी होता है पहले हलक से नीचे उतारी जाती है बीयर
इसी बीच,अचानक से बढ़े ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मामलों ने एक बार फिर मुश्किलें पैदा कर दी हैं। राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए अम्फोटेरिसिन बी (Amphotericin B) नामक इंजेक्शन बाजार से गायब हो चुका है। एक इंजेक्शन की कीमत 12 हजार रुपए तक ली जा रही है, जिसकी वजह से इसकी कालाबाजारी भी काफी बढ़ गई है। पहले रेमडेसिवीर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी के बाद अब अम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देश जिस वक्त इन परेशानियों से जूझ रहा है तो उसी बीच टाउते ने नया संकट खड़ा कर दिया है। गुजरात के पोरबंदर तट (Gujarat Porbandar Coast) से टाउते (Tauktae) के टकराने की आशंका के चलते 1.5 लाख लोगों को शिफ्ट करना पड़ा है।
श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज विधि विधान से मंत्रोचारण के साथ सुबह पांच बजे खुल गये हैं।मंदिर के कपाट खुलने के पश्चात रावल भीमा शंकर लिंगम और मुख्य पुजारी बाघेश लिंगम ने स्वयंभू शिवलिंग को समाधि से जागृत किया तथा निर्वाण दर्शनों के पश्चात श्रृंगार तथा रूद्राभिषेक पूजाएं की गयी। pic.twitter.com/CtRysp17Ib
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) May 17, 2021
खैर जिस वक्त देश इतने संकटों से गुजर रहा है,ठीक उसी समय उम्मीद के दरवाजे भी खुले हैं। मसलन आज विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट विधि विधान और पूजा अर्चना के बाद आज सुबह 5 बजे खोल दिए गए। मंदिर को 11 कुंतल फूलों से सजाया गया है। भगवान शंकर की मंत्रमुग्ध करने वाली धुनों से केदारपुरी में वातावरण भक्तिमय बन गया है। आज सुबह केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग और मंदिर के मुख्य पुजारी बागेश लिंग एवं प्रशासन की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खोले गए। मुख्य द्वार खुलने के बाद आम भक्तों को मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।