-
Advertisement
Shimla: लक्कड़ बाजार में फल व सब्जियों के अधिक दाम वसूलने पर दुकानदारों को थमाए Notice
शिमला। राजधानी शिमला में जिला प्रशासन द्वारा तय दाम से अधिक में सब्जियां और फल बेचने के खिलाफ शुक्रवार को एसडीएम नीरज चांदला ने तीन दुकानदारों (Shopkeepers) को नोटिस (Notice) जारी किए हैं। उन्होंने शिमला के लक्कड़ बाजार की लगभग 20 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 3 दुकानदारों के द्वारा सब्जियों के अधिक दाम वसूले जा रहे थे। इसके अलावा कई जगह पर दुकानदारों ने रेट लिस्ट (Rate List) ही नहीं लगाई थी। गौर रहे कि राजधानी में सब्जियोंए फलों और अन्य खाद्य सामग्री के प्रशासन द्वारा सुबह ही दाम तय किए जाते हैं। इन दामों से अधिक कोई भी दुकानदार अपनी सब्जियों को नहीं बेच सकता है। शहर में ग्राहकों से तय दाम से अधिक वसूली करने की शिकायतें प्रशासन को मिल रही थी।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः Himachal में आज 32 नए मामले, 12 लोग हुए ठीक- कुल आंकड़ा 627 पहुंचा
शुक्रवार को एसडीएम शिमला नीरज चांदला ने लक्कड़बाजार में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 3 दुकानदारों को नोटिस जारी किए। इसके अलावा उन्होंने वाइट् होटल की सीढ़ियों के पास फल विक्रेता का अतिक्रमण भी हटाया। एसडीएम नीरज चांदला ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कई दुकानदारों ने ना तो रेट लिस्ट लगाई हुई थी और न ही प्रशासन के द्वारा तय किए गए दाम को ग्राहकों से नहीं लिया जा रहा है। जबकि दुकानदार अपनी मनमर्जी के दाम ग्राहकों से वसूल रहे थे। उन्होंने सभी दुकानदारों को हिदायत दी है कि कोई भी दुकानदार प्रशासन के द्वारा तय किए गए दाम से अधिक अपनी सब्जियों व फलों को नहीं बेच सकता है। यदि कोई दुकानदार ऐसा करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यहां तक उसका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। उन्होंने बिना लाइसेंस के तहबाजारी को भी निर्देश दिए कि वे एमसी की सड़कों पर स्टाल न लगाएं।