-
Advertisement
पुलिस भर्ती मामला: शिक्षा विभाग का अधिकारी गिरफ्तार, एजेंट बन कर रहा था काम
नाहन। हिमाचल में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले (Police Recruitment Paper Leak Case) में जिला सिरमौर से एक गिरफ्तारी हुई है। आरोपी शिक्षा विभाग में अधीक्षक ग्रेड-दो के पद पर कार्यरत है, जिसे एसआईटी (SIT) ने गिरफ्तार किया। आरोपी नाहन के कोलर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए भी आवेदन किया था। आवेदन खारिज होने के बाद वह भूमिगत हो गया,जिसे एसआईटी ने नाहन में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के ऊना में मिली नशे की खेप, 1.36 क्विंटल गांजा बरामद; आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच के दौरान इस आरोपी पर पुलिस की नजर थी। पुलिस कई कड़ियां जोड़कर इस आरोपी तक पहुंची थी। इस मामले की जांच के बाद से ही पुलिस को आरोपी की तलाश थी। पुलिस के अनुसार आरोपी पेपर लीक मामले के अन्य आरोपी के संपर्क में था। एक तरह से वह एजेंट (Agent) का काम कर रहा था और इसने दो बच्चों को चंडीगढ़ भेजा था। एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत (Court) में पेश किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…