-
Advertisement
स्विगी से खाना मंगवाते हैं तो,हो जाएं होशियार-जेब पर पड़ गया है भार
दौड भरी जिंदगी में हर कोई ऑनलाइन के चक्कर में पड़ा हुआ है। बात अब तो खाने के मेज की करें तो वह भी ऑनलाइन ही चल रहा है। जी हां,हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन लंच-डिनर मंगवाने (Order Lunch-Dinner Online) वालों की। अगर आप भी उसी क्लास में आते हैं,तो ये रपट आपको हल्का सा झटका जरूर देगी। चूंकि अब आपका ऑर्डर मंहगा जो हो गया है। ऑनलाइन ऑर्डर पर आपकी मेज पर खाना पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी ने ये झटका दिया है।
हर फूड ऑर्डर का दो रुपए प्लेटफॉर्म फी वसूलना शुरू
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Online food delivery platform Swiggy) ने कार्ट वैल्यू के बावजूद यूजर्स से प्रत्येक फूड ऑर्डर के लिए 2 रूपए का प्लेटफॉर्म फीस वसूलना (Charging Customer Platform Fee of Rs 2 for Each Food Order) शुरू कर दिया है। कंपनी की तरफ से बताया गया कि केवल मुख्य प्लेटफॉर्म पर फूड ऑर्डर पर अतिरिक्त चार्ज लगाया जा रहा है। ये चार्ज इंस्टामार्ट यूजर्स पर लागू नहीं होगा। स्विगी की तरफ से इस बदलाव के बाद कहा गया की प्लेटफॉर्म शुल्क फूड के ऑर्डर पर लिया जाने वाला मामूली फ्लैट शुल्क है। ये शुल्क हमें अपने प्लेटफॉर्म को संचालित करने और बेहतर बनाने में मदद करता है।
स्विगी के 2ण्5 लाख से अधिक रेस्तरां भागीदार
स्विगी (Swiggy) ने हाल ही में दावा किया था कि उसने एक दिन में डेढ़ से दो मिलियन से ज्यादा ऑर्डर प्राप्त किए हैं। मार्च में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने कहा कि उसने पिछले 12 महीनों में 33 मिलियन प्लेट इडली डिलीवरी की। यह ग्राहकों के बीच इस साउथ इंडियन डिश की अपार लोकप्रियता को दर्शाता है। बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई शीर्ष तीन शहर थे जहां सबसे ज्यादा इडली का ऑर्डर दिया गया। कंपनी के प्लेटफॉर्म पर औसत 2.5 लाख से अधिक रेस्तरां भागीदार हैं। आमतौर पर हर महीने करीब 10,000 रेस्तरां ऑनबोर्ड होते हैं।
यह भी पढ़े:मुकेश अंबानी को फेसबुक वाले जुकरबर्ग ने पीछे छोड़ा, एक दिन में 82,000 करोड़ बढ़ी नेटवर्थ