-
Advertisement
ओशीन शर्मा का बड़ा दिल-पति को नहीं देख सकतीं गिरफ्तार-FIR से मना
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक विशाल नेहरिया (MLA Vishal Nehria) और उनकी एचएएस पत्नी ओशीन शर्मा (HAS Wife Oshin Sharma) के बीच उपजे विवाद में नया मोड़ आ गया है। एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा ने बड़ा दिल रखते हुए विधायक विशाल नेहरिया पर किसी प्रकार की एफआईआर (FIR) दर्ज करवाने से मना कर दिया है। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह विशाल नेहरिया को गिरफ्तार होते नहीं देख सकती हैं। हालांकि, उन्होंने मामले को सिविल कोर्ट में ले जाने की बात कही है। बता दें कि आशीन शर्मा ने अपने पति विधायक विशाल नेहरिया पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना (Assault and Mental Harassment) के आरोप लगाए थे। इस बारे पुलिस को शिकायत सौंपी थी। पुलिस ने 26 जून को ओशीन शर्मा के बयान दर्ज किए थे, जिसमें उन्होंने कहा कि अभी वह मानसिक रूप से बयान देने के लिए तैयार नहीं हैं। बाद में बयान देंगी।
यह भी पढ़ें: विधायक नैहरिया की एचएएस पत्नी ओशीन शर्मा के बयान कलमबद्ध, मामले ने पकड़ा तूल
इसके बाद आज पुलिस ने ओशीन शर्मा का बयान दर्ज किया। बयान में उन्होंने किसी भी प्रकार का क्रिमिनल केस (Criminal Case) दर्ज करवाने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई नहीं चाहती हैं। वह विधायक विशाल नेहरिया को गिरफ्तार नहीं देखना चाहती हैं। अगर वह उचित समझेंगी तो मामला सिविल कोर्ट में ले जाएंगी। ऐसे में अब नेहरिया पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार हट गई है। पुलिस मामले में अब कोई कार्रवाई नहीं करेगी। एसपी विमुक्त रंजन (SP Vimukt Ranjan) ने बताया कि ओशीन शर्मा ने किसी भी प्रकार का क्रिमिनल केस दर्ज करवाने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा आदि के मामले में पुलिस बिना पीड़ित की शिकायत (Complaint) से कार्रवाई नहीं कर सकती है। ऐसे में अब मामले में आगामी कार्रवाई नहीं होगी। ओशीन शर्मा के ऑन रिकॉर्ड पुलिस के पास हैं। महिला आयोग द्वारा मामले में लिए संज्ञान के बारे उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें महिला आयोग से कोई लिखित नहीं पहुंचा है। जैसे ही पहुंचेगा वह महिला आयोग को सारी स्थिति से अवगत करवा देंगे।
यह भी पढ़ें: महिला कांग्रेस का फूटा गुस्सा- रद्द हो नेहरिया की सदस्या, FIR भी मांगी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group