-
Advertisement
सीएम जयराम की मौजूदगी में Pawan Rana -Ramesh Dhawala ने साझा किया पार्टी का मंच
देहरा। बीजेपी संगठनात्मक जिला देहरा की बैठक आज सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में हुई। बैठक में तीन बातें सीधी-सीधी नजर आई पहली तो छत्तीस का आंकड़ा रखने वाले पार्टी के संगठनात्मक मंत्री पवन राणा व ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला दोनों ही मंच पर एक साथ नजर आए। ये अलग बात है कि ये संगठन की बैठक थी, इस नाते दोनों की मौजूदगी होनी थी, लेकिन दोनों के बीच का रिश्ता कैसा है, इसका प्रमाण पिछले दिनों मिल चुका है। खैर सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में दोनों अलग-अलग छोर पर बैठक में बैठे दिखे।
यह भी पढ़ें: Video : धवाला के “दो हजार” पर सवाल- Fortuner गाड़ी में सवार होकर गरीबी के साथ किया भद्दा मजाक
विक्रम ने करवाया ताकत का अहसास
दूसरी बात बैठक का आयोजन जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के एक निजी होटल में करवाया गया। ये विधानसभा क्षेत्र उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर का गह विधानसभा क्षेत्र है। सीएम ने कैबिनेट विस्तार-फेरबदल के दौरान विक्रम को परिवहन विभाग का भी जिम्मा देकर ज्यादा पॉवरफुल बनाया है। इस नाते विक्रम ने अपनी ताकत का भी अहसास करवाने के मकसद से इस बैठक का आयोजन देहरा नगर में ना करवाकर अपने विधानसभा क्षेत्र में करवाया। ये जगह भी संगनात्मक जिला देहरा में ही आती है।
कश्यप ने रखवाई बैठक पर नहीं आ पाए
तीसरी बात बैठक यूं तो बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद सुरेश कश्यप के कार्यक्रम का हिस्सा थी। लेकिन,वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के सीधे संपर्क में आने के बाद से बीती रात धर्मशााला पहुंचते ही आइसोलेट कर दिए गए थे। हालांकि,उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है,लेकिन वह बैठक में शिरकत नहीं कर पाए। हालांकि,उनके ही टूअर प्रोग्राम के तहत इस बैठक को रखा गया था।