-
Advertisement
चंबा का PHC: टीन के शेड में इलाज; डॉक्टर अंदर, धूप सेंकते मरीज बाहर
सुभाष महाजन/चंबा। हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाओं (Health Facilities In Himachal Pradesh) की बात करें तो सबसे बीमार और बेहाल सुविधाएं चंबा जिले (Chamba District) की हैं। कभी मरीज को पीठ पर लादकर लंबा सफर तो कहीं एंबुलेंस सड़क का अभाव। अब तीसा एक वीडियो सामने आया है, जो टीन की शेड (Tin Shed) में चल रहा है। 20 से अधिक पंचायतों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाला तीसा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) भवन के अभाव को मरीजों को बाहर धूप में बिठाने को मजबूर है। चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नकरोड का भवन नहीं होने (No Building) से टीन के शेड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलाया जा रहा है। मरीजों को बाहर धूप में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। यह हालत कई सालों से है। सरकारें आईं और गईं, लेकिन टीन शेड में चल रहे अस्पताल को भवन नसीब नहीं हुआ। यहां काफी संख्या में मरीज आते हैं।
अफसरों को सब पता है: प्रभारी
बीएमओ तीसा के प्रभारी डॉ. ऋषि पुरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों (Health Department Officials) को भवन नहीं होने के कारण आ रहीं परेशानियों से अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने भवन की मांग करते हुए कहा कि इससे मरीजों को कम से कम इलाज में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।