-
Advertisement
पुलिस ने कुल्लू में 1 किलो 312 ग्राम चरस व सोलन में चिट्टा – शराब की बरामद
कुल्लू/ सोलन। हिमाचल प्रदेश में नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अभियान चलाए हुए हैं। इसी क्रम में कुल्लू में चरस व सोलन चिट्टा व शराब पुलिस ने बरामद की है। इस संबंध में पुिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जिला कुल्लू के कसोल स्थित डाबे में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा । मौके पर तलाशी करने पर करीब 1 किलो 312 ग्राम चरस बरामद की गई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मणिकर्ण घाटी के कसोल में पुलिस को चरस के कारोबार की सूचना मिली थी इसी आधार पर रेड की गई और 1 किलो 312 ग्राम चरस सहित ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Himachal: पश्चिम बंगाल के बीड़ी सप्लायर को 37 लाख 95 हजार जुर्माना
उधर जिला सोलन के परवाणू में जहां पुलिस टीम ने यातायात चैकिंग के दौरान तीन युवकों से 2.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं पुलिस चौकी सुबाथू पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 17 बोतले अंग्रेजी शराब की बरामद की है। सोलन पुलिस थाना धर्मपुर की पुलिस द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर धर्मपुर में यातायात चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान परवाणू की ओर से आ रही कार (HP16A- 1425) को चैंकिंग के लिए रोका गया। कार में चालक सहित दो युवक बैठे थे। पुलिस टीम ने जब कार की तलाशी ली तो तीनो युवकों के कब्जे से 2.34 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चालक जिला सिरमौर के गांव चाखल निवासी 32 वर्षीय राहुल, जिला शिमला के गांव पुन्दर निवासी 25 वर्षीय अंकुश ठाकुर और जिला सिरमौर के गांव ठारु निवासी 30 वर्षीय आदर्श राणा के रूप में हुई है। इसी तरह सुबाथू पुलिस ने एक व्यक्ति के घर के साथ लगती घासनी में बने एक गड्ढे से 17 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की है। आरोपी की पहचान सुबाथू के गांव नयानगर निवासी राकेश कुमार उर्फ निक्का के रूप में हुई है। दोनों मामले की पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है।