-
Advertisement
पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप: आदि हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों में फंसे पोलैंड के पायलट को सुरक्षित बचाया
Paragliding World Cup 2024: बीड़ बिलिंग में चल रहे अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप (International Paragliding World Cup) का आज दूसरा दिन है। इसी बीच एक हादसा हुआ और पोलैंड का फ्री फ्लायर पायलट (Free Flyer Pilot from Poland)आदि हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों में फंस गया था , जिसे सुरक्षित बचा लिया है। पायलट ने रविवार को उड़ान भरी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह ऊंचाई पर फंस गया था। । पायलट को सुरक्षित बचाने के लिए हेलिकाप्टर से बचाव अभियान चलाया गया। स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने मिलकर काम शुरूकिया ताकि पायलट को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर लाया जा सके। घटना में पायलट को पीठ में चोट आई है और उपचार के लिए पायलट को पालमपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में 23 देशों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन (Billing Paragliding Association) के अध्यक्ष अनुराग शर्मा के मुताबिक आठ दिवसीय पैराग्लाइडिंग विश्व कप 2024 (Paragliding World Cup 2024) दो नवंबर से शुरू हुआ था। इसमें 26 देशों से आए सात महिला और 94 पुरूष पैराग्लाइडर भाग ले रहे हैं। पैराग्लाइडर्स की सुरक्षा के लिए कार्यक्रम स्थल पर दो हेलीकॉप्टर, एंबुलेंस के साथ ही डॉक्टरों की आपातकालीन टीम को हर समय अलर्ट मोड पर रखी गई है। इसी प्रकार मनाली में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहन एवं संबद्ध खेल संस्थान के विशेषज्ञों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है।