-
Advertisement
बाहरी टेम्पो ट्रैवलर पर अलग टैक्स से भड़के पंजाब के टैक्सी यूनियन, बॉर्डर बन्द करने की चेतावनी
शिमला। हिमाचल सरकार द्वारा बाहरी राज्यों की टैक्सी, गाड़ियों, टेम्पो ट्रैवलर पर अलग से टैक्स लगाने (Additional Tax on Taxi and Tempo Traveler) पर भड़के पंजाब टैक्सी यूनियन ने हिमाचल सरकार से फैसला वापिस लेने की मांग करते हुए बॉर्डर बन्द करने की चेतावनी दी है। सोमवार को आजाद टैक्सी यूनियन पंजाब (Punjab Taxi Union) का प्रतिनिधि मंडल सचिवालय पहुंचा और परिवहन निगम के सचिव से मिलकर फैसला वापस लेने का आग्रह किया।
यूनियन के अध्यक्ष शरणजीत सिंह कलसी ने कहा कि हिमाचल सरकार ने टैक्स बिल संशोधन के माध्यम से टेम्पो ट्रैवलर पर अलग से टैक्स लगाया है, जो कि सही नहीं है। हम ऑल इंडिया परमिट (All India Permit) की गाड़ियों के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय को सालाना 80000 रुपए का टैक्स अदा करते हैं। पंजाब सरकार को भी टैक्स चुका रहे हैं। अब हिमाचल भी उन पर टैक्स थोप रहा है, जबकि सेंटर मोटर व्हीकल एक्ट के अंदर डबल टैक्स नहीं लगाया जाता। लेकिन हिमाचल सरकार ने अलग से टैक्स लगाया है।
अलग से टैक्स का प्रावधान नहीं
उन्होंने केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के हाल में जारी अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी राज्य में अलग से टैक्सी और गाड़ियों से टैक्स नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने इस फैसले पर पुनवर्विचार करे। उन्होंने प्रदेश के सीएम और परिवहन विभाग से यह फैसला वापिस लेने की मांग (Demand For Withdrawal Of Decision) की। शरणजीत सिंह कलसी ने कहा कि यदि हिमाचल सरकार इस फैसले को वापिस नही लेती है तो उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा और वे बॉर्डर ब्लॉक करने से भी पीछे नही हटेंगे। उन्होंने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के माफिया बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे शब्दों का सही चयन करें।
यह भी पढ़े:चिंतपूर्णी के टैक्सी चालकों ने विधायक को सुनाया दुखड़ा, इलेक्ट्रिक व्हीकल को बंद करने की मांग