-
Advertisement
हिमाचलः #PWD चौकीदार ने अपनी बंदूक से खुद को मारी गोली, गई जान
भावानगर। हिमाचल (Himachal) के जिला किन्नौर में पीडब्ल्यूडी चौकीदार (PWD Chowkidar) ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। गोली चौकीदार की छाती पर लगी थी। पुलिस ने 174 के तहत कार्रवाई अमल में ला रही है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा जा रहा है। बता दें कि पिछले कल यानि 28 नवंबर को जिला किन्नौर (Kinnaur) के तहत पड़ते पुलिस थाना भावानगर में एसडीओ पीडब्ल्यूडी ज्ञान ठाकुर ने फोन से मामले की सूचना दी। उन्होंने बताया कि चौकीदार मूलराज (52) पुत्र स्वर्गीय सुंदर लाल गांव बड़ा कम्बा, डाकघर छोटा कम्बा तहसील निचार जिला किन्नौर पीडब्ल्यूडी के स्टोर निगुलसरी में अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलने के बाद थाना भावानगर से एएसआई (ASI) शिव कुमार की अगुवाई में पुलिस (Police) का एक दल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद हादसा स्थल को सील कर दिया गया। मौके का निरीक्षण करने पर मूल राज की लाश के साथ एक बंदूक भी पड़ी हुई मिली। मूल राज की छाती पर गोली से लगी चोट का निशान भी पाया गया। डीएसपी (DSP) मुख्यालय ने भी घटनास्थल का दौरा किया। इस घटना के गंभीरता को देखते हुए एसपी जिला किन्नौर एसआर राणा ने घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को घटनास्थल को सील करने के आदेश जारी किए।
यह भी पढ़ें: Himachal: इस वर्ष हादसों में कम लोगों की गई जान, SC/ST के साथ अपराध बढ़े
रासायनिक राय हासिल करने के लिए एक विशेषज्ञों की टीम को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए राज्य की फॉरेंसिक प्रयोगशाला (State Forensic Laboratory) जुन्गा से बुलाने के लिए पत्राचार किया गया। विशेषज्ञों के एक दल ने आज घटनास्थल पर पहुंचकर मौके और व शव की गहनता से जांच की। जांच के बाद जाहिर किया कि यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है तथा मृतक मूल राज ने अपनी निजी लाइसेंसी बंदूक से अपने आप को गोली मारी है। पुलिस ने चौकीदार मूल राज के परिजनों से भी पूछताछ की, जिन्होंने इस मामले में किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया। एसपी किन्नौर एसआर राणा (SP Kinnaur SR Rana) ने बताया कि पुलिस धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में ला रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी (IGMC) शिमला भेजा जा रहा है।