-
Advertisement
Rain Water | Conserve | Forests |
हमीरपुर जिला के जंगलों के जरिये अब बारिश के पानी का संरक्षण होगा। इस कार्य से जंगलों में नमी बनी रहेगी और सिंचाई इत्यादि के लिए भी पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो पाएगी। वन विभाग हमीरपुर की इस योजना से खड्डों और नालों का इंप्रूव होगा। योजना के नतीजे यदि अनुकूल रहते हैं तो जंगलों में आगजनी की घटनाओं पर भी नियंत्रण पाना आसान होगा। पर्याप्त नमी होने के कारण जंगलों में आग की घटनाएं भी कम पेश आएंगी। यदि फायर सीजन में दुर्भाग्य से जंगल में आग लग ही जाती है तो इस पानी इस्तेमाल जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए भी किया जा सकेगा। इसके लिए वन विभाग ने बड़ी कार्य योजना तैयार की है। जिला भर में 22 से 25 लाख रुपए की अनुमानित लागत के चार प्रोजेक्ट का खाका तैयार किया गया है।