-
Advertisement
Chhattisgarh: शुरू हुई ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’, किसानों को मिलेंगे 7500-7500 रुपए
रायपुर। पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) की शुरुआत की गई। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम भूपेश सिंह बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना की शुरुआत की। इस मौके पर दिल्ली से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और उनके बेटे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी जुड़े। सोनिया गांधी ने कहा कि न्याय स्कीम की शुरुआत से पूरी पार्टी खुश है। कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि राजीव जी के दिल में अन्नदाता किसान, खासतौर पर महिला और आदिवासी किसानों के लिए बहुत प्यार था, इसलिए वह समय-समय पर इन सबके बीच में जाकर सीधे संवाद करते थे और तकलीफों की जानकारी लेते थे। वे मानते थे कि किसान और खेती ही भारत के विकास की असली पूंजी है।
यहां जानें किस तरह किसानों को दिए जाएंगे पैसे
शुभारंभ: "राजीव गांधी किसान न्याय योजना" #CongressGivesNYAY https://t.co/VnyimPB9ei
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 21, 2020
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के के तहत राज्य के 19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रुपए की राशि चार किश्तों में सीधे उनके खातों में दी जाएगी। इस योजना के बारे ,में अधिक जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की ऐतिहासिक शुरुआत सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हुई। 19 लाख धान, मक्का, गन्ना पैदा करने वाले किसानों को सीधे 7500 रुपए खाते में जाएंगे। आज 1,500 करोड़ की पहली किश्त जाएगी। उम्मीद है भारत सरकार इस अनूठी पहल से सीख लेगी।
यह भी पढ़ें: पूर्व पीएम राजीव गांधी को श्रद्धांजलि
वहीं योजना की लॉन्चिंग के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि योजना के दूसरे चरण में भूमिहीन श्रमिकों को भी शामिल करेंगे। इसके लिए अधिकारियों की एक कमेटी बना रहे हैं। जो इस पूरी कार्ययोजना को तैयार करते हुए इसे मंत्रिमंडल को पेश करेगी। आने वाले 4 सालों में छत्तीसगढ़ से गरीब राज्य होने का कलंक मिटाने में सफल होंगे।