-
Advertisement
रिज और मॉल रोड में बैठने पर पाबंदी, भीड़ बढ़ने पर नहीं मिलेगी एंट्री, जाने क्यों
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) महामारी की तीसरी लहर दस्तक ना दे इसके लिए शिमला जिला प्रशासन (Shimla District Administration) अभी से सतर्क हो गया है। प्रशासन ने राजधानी शिमला (Shimla) के रिज और माल रोड पर लोगों के बैठने पर पाबंदी लगा दी है। यही नहीं इन दोनों स्थानों पर अब लोगों की भीड़ को देखते हुए एंट्री देने का फैसला भी लिया गया है। यानी रिज व मॉल रोड पर लोगों की संख्या अधिक है तो अन्य को यहां जाने के लिए एंट्री नहीं मिलेगी। यह फैसला कोविड की संभावित तीसरी लहर के मध्येनजर लिया गया है। बता दें कि शिमला (Shimla) जिला प्रशासन कोरोना महामारी की तीसरी लहर और प्रदेश में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए अलर्ट (Alert) हो गया है। प्रशासन ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए हैं।
यह भी पढ़ें: कोविड नियम तोड़ने वाले पर्यटकों के खिलाफ करो सख्त कार्रवाई, सीएम जयराम ने दिए निर्देश
प्रशासन की ओर से लिए गए निर्णयों के अनुसार शिमला के रिज और मॉल रोड (Ridge and Mall Road ) पर वरिष्ठ नागरिकों को छोड़ कर अब किसी को बैठने की अनुमति नहीं होगी। यही नहीं अगर रिज और मॉल रोड पर क्षमता से ज्यादा लोगों या पर्यटकों की भीड़ होती है तो एंट्री पर पाबंदी लगाई जा सकती है। शिमला के डीसी आदित्य नेगी ने जिला के व्यापारियों और पर्यटन कारोबार (Tourism Business) से जुड़े लोगों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया है। इसके साथ ही व्यापारियों को उनके और स्टाफ के हर महीने कोविड टेस्ट करवाने भी मेंडेटरी कर दिए हैं। साथ ही स्टाफ की वैक्सीनेशन भी करवाने के डीसी ने निर्देश दिए। भीड़ को नियंत्रित करने और पर्यटकों को कोविड को जागरूक करने को लेकर भी रिज और मॉल रोड पर एक्सेस प्वाइंट बनाकर पुलिस के जवान तैनात करने का भी डीसी शिमला ने निर्णय लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…