-
Advertisement
एचआरटीसी से सेवानिवृत्त कर्मियों ने सरकार व निगम पर लगाए अनदेखी के आरोप
नाहन। एचआरटीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ( Retired Employees from HRTC) ने सरकार व निगम पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं। जिला मुख्यालय नाहन में हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक आयोजित हुई, जिसमें एचआरटीसी से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर मंथन किया गया। कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल रहे हैं जिससे उन्हें कई परेशानियां उठानी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें: ऊना गोलीकांड : बदन से छर्रे निकाले बिना घर भेजा, घायल युवकों के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर जड़े लापरवाही के आरोप
मीडिया से बात करते हुए मंच के महासचिव हरशरण शर्मा ने कहा कि पिछले 3 वर्षों से मेडिकल बिलों ( Medical bills) का भुगतान नहीं हो रहा है। साथ ही लंबे समय से कर्मचारियों का एरियर( Arrier)भी लंबित पड़ा हुआ है। लंबे समय से की जा रही मांग के बावजूद न तो एरियर और न ही मेडिकल बिलों की अदायगी हो रही है। कर्मचारियों का कहना है कि सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन और उनको मिलने वाले अन्य वित्तीय लाभ ही उनका बड़ा सहारा होते हैं। ऐसे में सरकार व निगम को चाहिए कि समय पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके वित्तीय लाभ दिए जाएं। कर्मचारियों ने सरकार स्व मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group