-
Advertisement
#Shimla: सड़क पर मिला 3 लाख रुपये के मोबाइलों से भरा डिब्बा मालिक को लौटाया
नेरवा। जिला शिमला (Shimla) के नेरवा में तीन युवकों ने सड़क पर मिले करीब तीन लाख रुपये के मोबाइल (Mobile) उसके मालिक को लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। मोबाइल विक्रेता सतीश वर्मा ने बताया कि रविवार शाम मोबाइल का यह डिब्बा रोहड़ू थरोच बस (Bus) से रोहड़ू से सप्लायर द्वारा भेजा गया था। वह खुद दुकान (Shop) पर नहीं थे। उनकी दुकान में काम करने वाले लड़के ने यह डिब्बा बस से उतार लिया एवं रात को जब वह नेरवा से अपने कमरे की तरफ जा रहा था तो गाड़ी की डिग्गी खुली होने की वजह से मोबाइल से भरा यह डिब्बा सड़क पर गिर गया। उसे इसका पता नहीं चल पाया।
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी के गहनों और नकदी से भरा बैग लौटाकर Police कर्मी ने दिखाई ईमानदारी
नेरवा (Nerwa) में रहने वाले युवक विनोद रंटा, नेरवा में ही दर्जी का कार्य करने वाले सुरेश एवं नाई का कार्य करने वाले जोनू सोमवार की सुबह गाड़ी से नेरवा बाजार के तरफ आ रहे थे। इस दौरान इन्हें अस्प्ताल मार्ग पर एक डिब्बा नजर आया। इन्होंने जब डिब्बे को उठा कर खोला तो यह देख कर उनके होश उड़ गए कि डिब्बा मोबाइल सेटों से भरा है। इन युवकों ने सड़क पर मिले डिब्बे को नेरवा थाने में जमा करवा दिया। पुलिस ने डिब्बे के अंदर रखे बिल के आधार पर इसके मालिक को थाने बुला कर डिब्बे के अंदर मिले दो लाख अस्सी हजार रुपये कीमत के करीब दो दर्जन मोबाइल सेट उसके हवाले कर दिए। सतीश वर्मा ने तीनों युवकों विनोद,सुरेश और जोनू का आभार व्यक्त किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group