-
Advertisement
हिमाचल: संजोली में डंगा गिरने से मार्ग अवरुद्ध, चार मंजिला भवन पर मंडराया खतरा
शिमला। हिमाचल में बारिश (Rain) का कहर जारी है। बरसात के दिनों बारिश ने जमकर कर उत्पात मचाया है। कई सड़कें तो कई घरों को हानी पहुंचाई है। प्रदेश भर के नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। राजधानी शिमला (Shimla) सहित प्रदेश भर में भूस्खलन (Landslide) की खबरें आ रही हैं। इसी बीच शिमला के संजोली में भारी भूस्खलन हुआ है। जिसने कई लोगों को बेघर कर दिया है। भरी बरसात में लोगों के सिर से छत छिन गई है। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी, एक की गई जान दूसरा घायल
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला के उपनगर संजोली (Sanjoli) में सिमिट्री टनल के पास देर रात बड़ा हादसा हो गया। रात को डंगा ढह गयाए जिसका सारा मलबा सड़क पर आ गया है। सड़क पर मलबा आने से संजोली से भट्टाकुफर को जोड़ने वाला ये सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। डंगा गिरने के कारण साथ लगते चार मंजिला भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। वहीं, मलबे की चपेट में आने से सड़क पर पार्क गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…